3D Glass ID Card Photo Editing कैसे करें अलग अलग Social Media के लिए

इंस्टाग्राम पर अभी 3D Glass ID Card Photo बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है और आप इसमें अलग-अलग प्रकार की फोटो बना सकते हो जैसे कि इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप और स्नैपचैट के लिए और आज मैं आपको बताऊंगा कि आप यह सारी फोटो कैसे बना सकते हो। 

3D Glass ID Card Photo Editing करना बहुत ही आसान है क्योंकि इन सभी के लिए जो आवश्यकता पड़ने वाली है वह एक प्रॉन्प्ट की है और यह प्रॉन्प्ट आपको यहां नीचे मिल जाएगा जिसे आपको कॉपी करना है और कॉपी करने के बाद पेस्ट करेंगे तो यह फोटो बनाकर तैयार हो जाएगी। 

अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए आप फोटो बना सकते हैं जो बनाना बहुत ही आसान है और यहां पर जो नीचे प्रॉन्प्ट मिलेगा बस यहां पर आपको अपना नाम बदलना है और फोटो बनकर आ जाएगी तो चलिए जानते है 3D Glass ID Card Photo Editing कैसे करें।

3D Glass ID Card Photo Editing कैसे करें?

3D Glass ID Card Photo Editing करने के लिए आपको यहां नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी बताई गई है जिसे फॉलो करके आप इस प्रकार की फोटो को बहुत ही आसानी से बना सकते हैं तो चलिए जानते हैं:

Step 1: सबसे पहले आपको Google पर Search करना है Bing Image Creator या आप यहां पर Image Creator वाले बटन पर क्लिक कर सकते हैं। इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार Page Open होगा।

Step 2: यहां पर आपको अलग-अलग कर Prompt पर दिए गए हैं जो अलग-अलग सोशल मीडिया के लिए है। आप जिस प्रकार के सोशल मीडिया की फोटो को बनाना चाहते हो आप उसी का प्रॉम्पट कॉपी करेंगे और यहां पर पेस्ट कर देंगे या आप चारों बना सकते हो।


Snapchat 3D Glass ID Card Photo Editing
Snapchat 3D Glass ID Card Photo Editing

create a snapchat profile on glass id card on a black desk displaying snapchat logo and realistic profile photo of a teenage boy in circle and “Ramesh” is written in bold fonts under the profile photo, the snapchat card is glowing in yellow colour on the edge.


Instagram 3D Glass ID Card Photo Editing
Instagram 3D Glass ID Card Photo Editing

create a instagram profile on glass id card on a black desk displaying instagram logo and realistic profile photo of a teenage boy in circle and “Vishal” is written in bold fonts under the profile photo, the instagram card is glowing in magenta colour on the edge.


WhatsApp 3D Glass ID Card Photo Editing
WhatsApp 3D Glass ID Card Photo Editing

create a WhatsApp profile on glass id card on a black desk displaying WhatsApp logo and realistic profile photo of a teenage boy in circle and “Sonu” is written in bold fonts under the profile photo, the WhatsApp card is glowing in green colour on the edge.


Facebook 3D Glass ID Card Photo Edit
Facebook 3D Glass ID Card Photo Edit

create a facebook profile on glass id card on a black desk displaying facebook logo and realistic profile photo of a teenage boy in circle and “Ajay” is written in bold fonts under the profile photo, the facebook card is glowing in blue colour on the edge.


Note: इन सभी प्रॉन्प्ट में आप देख पा रहे होंगे कि एक लड़का का नाम लिखा हुआ है तो आपको इस हटाकर अपना नाम देना है यानी कि आप जिस नाम का बनाना चाहते हो उसी नाम को यहां पर लिखेंगे तभी जाकर आप अपने नाम का फोटो बना पाएंगे।

Step 3: Prompt को पेस्ट करने के बाद Create वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा फिर इसके बाद आपके सामने यहां पर कर अलग-अलग फोटो बनकर आ जाएगी और यदि आपको यह फोटो पसंद नहीं आती है तो फिर से Create वाले ऑप्शन पर क्लिक करके दूसरी फोटो बना सकते हो। 

Note: यहां पर आपको लोगिन करने का ऑप्शन भी मिल सकता है क्योंकि यदि आप पहली बार यहां से फोटो को बनाते हैं तो आपको यहां पर लॉगिन करना होगा और लोगिन करने से पहले आपको यहां पर अपना अकाउंट बनाना होगा और अकाउंट बनाने के बाद यहां से लॉगिन करें तभी जाकर फोटो बनेगी।

Step 4: अब यहां पर आपके द्वारा जो प्रॉन्प्ट दिया गया था उसी के हिसाब से फोटो बनकर तैयार है और अब इस फोटो को डाउनलोड करने के लिए फोटो पर एक बार क्लिक करेंगे तो आपको दाहिने तरफ नीचे 3 डॉट मिलेगा उस पर क्लिक करेंगे और यहां से फोटो को डाउनलोड कर लेंगे। 

Step 5: यहां से आप जो फोटो बनाते हो वह फोटो आपका फोन की गैलरी में Save हो जाएगी यदि आप फोटो को डाउनलोड कर लेते हैं और यहां पर आपने आज बनाया 3D Glass ID Card Photo Editing तो आप इस फोटो को अपनी गैलरी में सेव कर ले और उसके बाद ही इंस्टाग्राम पर अपलोड करेंगे।

इस प्रकार से आप अलग-अलग सोशल मीडिया के लिए अलग-अलग 3D Glass ID Card Photo बना सकते हैं और इसके लिए बस आपको एक प्रॉन्प्ट को कॉपी करके पेस्ट करना था और आपके सामने इस प्रकार की सोशल मीडिया का फोटो बनकर आ जाता है जो देखने में इतना ज्यादा कुल लगता है की हर कोई इसका दीवाना हो जाता है।

निष्कर्ष 

अभी के समय में हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता ही है और ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम और फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं और यदि आप भी इंस्टाग्राम या फेसबुक का इस्तेमाल करते हो या व्हाट्सएप का भी इस्तेमाल करते हैं या स्नैपचैट का इस्तेमाल करते हैं तो आप 3D Glass ID Card Photo बनाकर अपने सभी अलग-अलग सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

इसके साथ ही आप अपनी डीपी पर भी इस फोटो को लगाएंगे तो बहुत ही ज्यादा कुल लगेगा और मुझे उम्मीद है कि आप  3D Glass ID Card Photo Editing करना सीख चुके हैं और इस आर्टिकल को अपने उन सभी दोस्तों के पास शेयर करें जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं ताकि वह भी इस प्रकार की फोटो बना सकें।

और यदि आपको 3D Glass ID Card Photo को बनाने में कहीं किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो यह नीचे कमेंट करें या आप हमारे YouTube Channel Technical Chhora पर जाकर इसका वीडियो देख सकते हैं जहां पर मैंने आपको बताया हुआ है कि कि आप इस प्रकार की फोटो को कैसे बना सकते हैं इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर जो अभी ट्रेंडिंग वीडियो वायरल होती है इस प्रकार की तो आप इस फोटो का वीडियो भी कैसे बनाएंगे।

Leave a Comment