How to Update FM WhatsApp v10.06?

यदि आपका FMWhatsApp बंद हो चुका है और आप उसे अपडेट करना चाहते हो तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा कि आप FM WhatsApp Update कैसे कर सकते हैं और वह भी इसके Latest Version में।

समय-समय पर FM WhatsApp का न्यू अपडेट लाया जाता है और इस अपडेट में कुछ नए फीचर्स दिए जाते हैं इसके साथ ही कुछ ऐसे पुराने Bugs होते हैं जिसे Fix किया जाता है तो वैसे में सभी के लिए FMWhatsApp को अपडेट करना जरूरी हो जाता है।

यहां पर आपको बहुत ही आसान तरीके से FM WhatsApp को अपडेट करना बताया गया है जिससे फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपने FM WhatsApp को अपडेट कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि FM WhatsApp Update Kaise Kare?

How to Update FM WhatsApp
How to Update FM WhatsApp

How to Update FM WhatsApp?

FM WhatsApp अपडेट करने के लिए नीचे बताए सभी स्टेप को अच्छे से फॉलो करें

Step 1: सबसे पहले आपको Google Chrome Open करना है और वहां Search करना है FM WhatsApp Update.

Step 2: इसके बाद सबसे ऊपर जो वेबसाइट दिखाई देगी वह इसकी ऑफिशियल है तो आपको इसी पर क्लिक करना है। 

Step 3: अब यहां पर आपको Download का एक बटन दिख जाएगा इस पर क्लिक करेंगे तो एक दूसरा पेज ओपन होगा और फिर से आपको डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करनी है। 

Step 4: अब आपके सामने Mediafire का पेज ओपन होगा जहां पर आप FM WhatsApp की File को देख पा रहे होंगे और इस पर क्लिक करने से आपके फोन में Download होना शुरू हो जाएगी। 

Step 5: डाउनलोड हो जाने के बाद आपको उसे Install करना है और इंस्टॉल करने के बाद यह ऑटोमेटिक न्यू वर्जन में अपडेट हो जाता है और इस प्रकार से आप FM WhatsApp को अपडेट कर पाएंगे। 

How to Install FM WhatsApp Latest Version

यहां पर ऊपर बताए तरीके से आपने FMWhatsApp को तो डाउनलोड कर लिया होगा और डाउनलोड करने के बाद उसे इंस्टॉल करना होगा तभी जाकर यह अपडेट होगा:

Step 1: सबसे पहले आपको अपने फोन के File Manager को Open करनी है।

Step 2: अब यहां पर आपको Download Folder पर जानी है या आप Apk Folder पर जा सकते हो जहां पर आपको FMWhatsApp की Latest File मिलेगी।

Step 3: यहां पर आपको FMWhatsApp की फाइल दिख जाएगी तो इस पर क्लिक करेंगे तो यहां पर आपको Cancel और Install दो ऑप्शन आएगा तो आपको Install पर क्लिक करनी है या आपको Update का भी ऑप्शन आ सकता है तो आप Update पर क्लिक करेंगे।

Step 4: इसके बाद FM WhatsApp आपके फोन में इंस्टाल होना शुरू हो जाएगा और जैसे ही यह इंस्टॉल होता है ऑटोमेटिक न्यू वर्जन में अपडेट हो जाएगा।  

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको बताया कि आप FM WhatsApp अपडेट कैसे कर सकते हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको यह समझ में आ चुका है कि FM WhatsApp Update Kaise Kare और यदि आपको अपडेट करने में कोई समस्या आती है तो आप यहां नीचे कमेंट करें। 

Leave a Comment