Telegram Account Delete Kaise Kare अपने फोन से ही सिर्फ 2 मिनट में 

यदि आप अपना Telegram Account को Delete करना चाहते हो तो आज मैं आपको बताऊंगा कि Telegram Account Delete Kaise Kare और Telegram Account Delete करने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होता है उसके बाद आप अपना Telegram Account को Delete कर पाएंगे।

इसीलिए इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद और अच्छे से समझने के बाद आप अपने Telegram Account को Delete कर सकते हैं। Telegram Account Delete करने के लिए सबसे पहले तो आपके फोन में वह Telegram Account होना चाहिए क्योंकि Telegram Account पर ही एक ओटीपी आएगा।

आपके टेलीग्राम पर टेलीग्राम की ओर से एक ओटीपी भेजा जाएगा कंफर्मेशन के लिए इसीलिए आपका फोन में Telegram Account लॉगिन होना जरूरी है उसके बाद ही आप अपने फोन से Telegram Account को Delete कर पाएंगे तो चलिए इस अच्छे से स्टेप बाय स्टेप समझते हैं। 

Telegram Account Delete Kaise Kare
Telegram Account Delete Kaise Kare

Telegram Account Delete Kaise Kare?

Telegram Account को Delete करने के लिए नीचे पता है सभी स्टेप को अच्छे से फॉलो करें:

  • सबसे पहले Telegram को Open करेंगे।
  • अब ऊपर 3 लाइन पर क्लिक करेंगे फिर उसके बाद Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
  • अब सबसे नीचे आपको Telegram FAQ का एक ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करेंगे।
  • अब यहां पर बहुत सारे ऑप्शन है तो इनमें सब कोई Your Account के ऑप्शन में आपको Delete Your Telegram Account का एक ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करेंगे।
  • यहां पर बहुत सारे प्रश्न और उनके उत्तर दिए हुए रहते हैं तो आपके यहां पर यह How do I delete my account प्रश्न मिलेगा।
  • इसी प्रश्न के उत्तर में आपको एक लिंक दिया जाएगा जिस पर लिखा हुआ रहेगा Deactivation Page.
  • इस पर क्लिक करने के बाद एक Browser Open होगा जहां पर आपको मोबाइल नंबर डालने के लिए कहा जाएगा
  • मोबाइल नंबर डालने से पहले आपको अपना Country Code दे देना है।
  • जैसे कि यदि आप भारत से हो तो वहां पर आप +91 डालेंगे।
  • मोबाइल नंबर देने के बाद Submit करेंगे तो आपके टेलीग्राम पर ही एक OTP आएगा उस ओटीपी को यहां पर डालना है
  • ओटीपी डालने के बाद Submit करेंगे तो आपका Account Delete हो जाएगा
  • इस प्रकार से आप Telegram Account को Delete कर सकते हो

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको बताया कि आप किस प्रकार से अपने फोन से ही किसी भी Telegram Account Delete कर सकते हैं लेकिन जैसा कि अपने यहां पर जाना की Telegram Account को Delete करने के लिए एक कंफर्मेशन कोड की आवश्यकता होती है और यह कंफर्मेशन कोड आपके टेलीग्राम पर ही आती है।

इसीलिए जब आप Telegram Account को Delete कर रहे होंगे तो उससे पहले आपको Telegram Account को लॉगिन कर लेना है उसके बाद ही आप अपने फोन से Telegram Account को Delete कर पाएंगे। मुझे उम्मीद है कि आपको यह समझ में आ चुका होगा कि Telegram Account Delete Kaise Kare.

Leave a Comment