Telegram Post पर Reaction Enable कैसे करें? 

यदि आपके पास भी एक टेलीग्राम चैनल या टेलीग्राम ग्रुप है जहां पर आप अलग-अलग मैसेज को शेयर करते हो तो वहां पर आप Reaction Enable कैसे कर सकते हैं वही जानकारी आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाला हूं।

आपने अक्सर कई सारे ग्रुप या चैनल में देखा होगा की जिसे जो मैसेज जिस प्रकार का लगता है उस हिसाब से वह वहां पर अपना रिएक्शन देता है और ऐसे में यदि आपके पास भी टेलीग्राम चैनल या ग्रुप है तो आप भी Reaction Enable करके यह सारे फीचर्स ले सकते हो। 

और टेलीग्राम पोस्ट पर रिएक्शन इनेबल करने के लिए बस आपको एक सेटिंग को ऑन करनी होती है और उसके बाद यह फीचर आपके ग्रुप में आ जाती है तो चलिए जानते हैं कि Telegram Post पर Reaction Enable कैसे करें?

Telegram Post पर Reaction Enable कैसे करें
Telegram Post पर Reaction Enable कैसे करें

Telegram Post पर Reaction Enable कैसे करें?

Telegram Post पर Reaction Enable करने के लिए यहां नीचे बताए सभी स्टेप को अच्छे से फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको अपना टेलीग्राम चैनल या ग्रुप को ओपन करना है।
  • अब सबसे ऊपर आपका चैनल का नाम दिखेगा उसे पर क्लिक करेंगे।
  • थोड़ा नीचे आपके Channel Setting का एक ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करेंगे।
  • अब यहां पर आपको Reaction नाम का एक ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करेंगे।
  • यहां पर आपको Enable Reaction Off दिखेगा आपको इस On कर देना है। 
  • अब यहां पर आपके सामने बहुत सारे Emojis आ जाएगी जिससे आप रखना चाहते हो।
  • आप यहां पर अपने हिसाब से इमोजी को कस्टमाइज भी कर सकते हो।
  • आप जैसी इमोजी यहां पर रखना चाहते हो उसे रखेंगे और जिस नहीं रखना चाहते हैं उसे हटा भी सकते हैं।
  • इस प्रकार से आप टेलीग्राम चैनल पर रिएक्शन इनेबल कर सकते हो।

Telegram Post पर Reaction Enable करने के फायदे

जब भी हम टेलीग्राम पर किसी भी प्रकार की पोस्ट करते हैं या कोई मैसेज करते हैं जो लोगों को उस पर रिएक्शन देना होता है यानी कि उसे वह मैसेज कैसे लगा। किसी के लिए कोई मैसेज बहुत इंपोर्टेंट होता है तो किसी के लिए बेकार होता है और किसी के लिए उतना जरुरी भी नहीं होता है।

तो ऐसे में हम समझ पाते हैं कि हमने जो यहां पर पोस्ट किया है वह हमारी सब्सक्राइबर को कितना फायदा दे रहा है कि नहीं दे रहा है। यदि किसी को अच्छा लगता है तो वह अच्छा वाला इमोजी रिएक्ट करता है और इसके साथ यदि किसी के लिए वह मैसेज बेकार होता है तो वह उस पर रिएक्ट नहीं करता है।

इसके साथ ही इसके लिए वह मैसेज काम नहीं करता है तो वह वहां पर अपनी प्रतिक्रिया को दिखाता है तो ऐसे में हम समझ पाते हैं कि हमने जो यहां पर पोस्ट डाला है वह लोगों को किस प्रकार से प्रभावित कर रहा है जिससे हम अपनी गलतियां कुछ सुधार पाते हैं इसके साथ ही अच्छे पोस्ट कर पाते हैं।

Telegram Post पर Reaction Enable करने का Option नहीं आ रहा है?

यदि आपने अपने टेलीग्राम चैनल पर किसी भी पोस्ट को किया हुआ है और उसमें आपको रिएक्शन इनेबल करने का ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो यहां पर आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आप अपने Telegram App को Update करेंगे।
  • Update करने के लिए Play Store Open करें।
  • अब यहां पर Telegram Search करें।
  • सबसे ऊपर आपको टेलीग्राम दिख जाएगा इस पर क्लिक करेंगे।
  • यदि फोन में टेलीग्राम अपडेट नहीं होगा तो आपके यहां पर Update Option दिख जाएगा इस पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद टेलीग्राम अपडेट होना शुरू हो जाएगा।
  • अपडेट होने के बाद आप फिर से इस प्रक्रिया को दोहराएं जैसा मैंने आपको बताया था कि आप किस प्रकार से रिएक्शन को इनेबल करेंगे।

यदि टेलीग्राम अपडेट होने के बाद भी Reaction Enable करने का ऑप्शन ना मिले तो आप यह प्रक्रिया करें:

  • इसके लिए आप Telegram App का Data Clear करेंगे।
  • Data Clear करने के लिए टेलीग्राम पर Long Press करें।
  • अब यहां पर आपको Manage Data का एक ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करेंगे।
  • यहां पर आपको Clear Cache और Clear Data दो ऑप्शन दिखेगा।
  • Clear Data Option पर Click करेंगे।
  • अब आपका टेलीग्राम एप का डाटा क्लियर हो चुका है।
  • इसके बाद फिर से अपना मोबाइल नंबर से लॉगिन करेंगे।
  • इसके बाद यहां पर आपको रिएक्शन इनेबल करने का ऑप्शन आ जाएगा।

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको बताया कि आप Telegram Post पर Reaction Enable कैसे करें और मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको यह अच्छे से समझ में आ गया होगा और यदि आपको कहीं कोई दिक्कत आती है तो आप यहां नीचे जरूर कमेंट करें।

इसके साथी इस आर्टिकल को अपने उन सभी दोस्तों के पास शेयर करें जो टेलीग्राम पर काम करते हैं या जिनका टेलीग्राम पर चैनल या ग्रुप है ताकि वह भी यह सेटिंग करके टेलीग्राम पोस्ट पर रिएक्शन को इनेबल कर सकता है और इसे करना बहुत ही आसान था और इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता भी नहीं होती है।

Leave a Comment